हॉलीवुड को रह-रहकर इंडिया की याद आती है। अब देखिए न, कुछ महीने पहले किम, अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आई थीं। तब वे यहां अखबारों की सुर्खियां बनी थीं। बहरहाल, हाल ही में यह रियलिटी टीवी स्टार एक शो में नजर आर्इं। इस शो में किम ने मुंबई की अपनी यात्रा के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं उस जगह जा रही हूं जहां अलादीन को गुजरते और रोटी चुराते हुए देख सकते हैं।’ जाहिर सी बात है कि किम की ये लाइनें तारीफ करने के खयाल से तो नहीं बोली गर्इं लगती हैं। इस पर एक यूजर ने कहा, ‘अमेरिका को बेहतर शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है।’ वाकई बात में दम तो है।