भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन से पहले टीम के अभ्यास का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान कुलदीप एक्सरसाइज करनेवाली इलास्टिक जैसी चीज को अपनी कमर में लपेटकर बैठे हुए थे। इतने में विराट कोहली मजाक-मस्ती के मूड में कुलदीप के पीछे पहुंचे और इलास्टिक पकड़कर कुलदीप को घसीटने लगे। कुलदीप के पास ही खड़े ऋषभ पंत तुरंत कोहली का साथ देते हुए कुलदीप का पैर पकड़कर उन्हें हवा में उठाने की कोशिश करने लगे। खैर, कुछ देर बाद दोनों ने कुलदीप को छोड़ दिया। बता दें कि मैच की पहली पारी में न तो कोहली का बल्ला चला और न ही पंत का। कोहली पहले दिन जहां छह रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। पंत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और ५२ गेंदों पर ३९ रन बनाकर आउट हो गए।