मुख्यपृष्ठग्लैमरजाति पर खफा कोंकणा

जाति पर खफा कोंकणा

अभी तक बॉलीवुड को जाति-पांति से मुक्त माना जाता था। चुनावी मौसम में देश की राजनीति में इसकी गूंज ज्यादा सुनाई देती है, पर अब यह मामला बॉलीवुड में भी सुनने को मिल रहा है। इस बारे में आवाज उठाई है अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने। एक पॉडकास्ट में कोंकणा ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में लिंग, जाति व वर्ग के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। उन्होंने बताया, ‘कौन कहां बैठेगा? क्या खाएगा? और किसका बाथरूम कहां होगा? ये सब जाति के आधार पर तय होता है। सेट पर महिलाओं संग ‘फर्नीचर’ की तरह व्यवहार किया जाता है।’ कोंकणा के ये आरोप वाकई शॉकिंग हैं। अगर ऐसा है तो ये चकाचौंध के पीछे की गंदगी ही कही जाएगी।

अन्य समाचार