सामना संवाददाता / मुंबई
पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचानेवाली कोरोना महामारी के बाद अब ओमायक्रॉन के सब वैरिएंट केपी.३ ने अलर्ट दे दिया है। इस वैरिएंट ने हिंदुस्थान के लिए टेंशन बढ़ा दिया है। इसके साथ ही यह अब तक ८४ देशों तक पैâल चुका है, जो तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में फिलहाल केपी.२ के वैरिएंट के १७० केस सामने आ चुके हैं।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में २३ जून से ६ जुलाई के बीच ३६.९ प्रतिशत कोविड मामले केपी.३ वेरिएंट के थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी बुधवार को लास वेगास में यात्रा के दौरान कोविड -१९ पॉजिटिव हो गए। वह संक्रमण से हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। कोविड-१९ का नया केपी.३ वैरिएंट अमेरिका में तेजी से पैâल रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह के खत्म होने तक वहां कोविड-१९ के औसत दैनिक मामले बढ़कर ३०७ हो गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केपी.३ वैरिएंट, कोविड-१९ के जेए.१ वैरिएंट की तरह है। यह फ्लर्ट वैरिएंट केपी.१ और केपी.२ से भी समानता रखता है। हालांकि, सीडीसी ने अभी तक केपी.३ वैरिएंट की विशेषताओं के बारे में अलग से कोई जानकारी प्रदान नहीं की है। विशेषज्ञ मामलों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
इसके लक्षणों में बुखार या ठंड लगना, खांसी होना, सांस लेने में तकलीफ आदि शामिल हैं।