सामना संवाददाता / भुवनेश्वर
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भुवनेश्वर स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर उनके दिवंगत पिता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पिंडरा, वाराणसी के विधायक अवधेश सिंह, वाराणसी से एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, भाजपा नेता अजय शंकर दुबे भी उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान ने अपना पूरा जीवन प्रदेश और देश के विकास के लिए समर्पित किया। वे सच्चे अर्थों में भारत माता के सच्चे सपूत थे।