अभिनेत्री कृति सेनन को इस बात का गर्व है कि अब वे अपनी स्वतंत्र पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में कृति ने अपनी इस फीलिंग का खुले तौर पर इजहार भी किया। अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा है कि उन्हें पहला ब्रेक मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा लेकिन पहचान पाने में कई साल लग गए। इस बारे में कृति ने और ज्यादा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ सालों तक ‘टाइगर श्रॉफ की हीरोइन’ कहा जाता था। उन्होंने कहा, ‘बरेली की बर्फी’ की निर्देशक के बच्चे, मुझे ‘टाइगर दीदी’ कहते थे।’ खैर, वो अतीत की बात हो गई। कृति अब टाइगर की छाया से बाहर निकल गई हैं। बोले तो अब वे सिर्फ टाइगर की हीरोइन नहीं रहीं।