मुख्यपृष्ठग्लैमरकड़की में ‘कृष-४’

कड़की में ‘कृष-४’

सुना है ऋतिक रोशन की अगली फिल्म का बजट काफी बड़ा है। ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, फिलम का बजट ७०० करोड़ रुपए है। इतने पैसों का इंतजाम करना कोई आसान काम नहीं है। खबर के अनुसार, इस भारी-भरकम बजट के कारण ‘कृष ४’ की शूटिंग आगे खिसक गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को कोई भी स्टूडियो फंड करने को तैयार नहीं है और फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है। फिल्म के निर्माता राकेश रोशन फिलहाल किसी बड़े स्टूडियो की तलाश में हैं, जो आगे आए और उनके प्रोजेक्ट में पैसा लगाए।

अन्य समाचार