मुख्यपृष्ठसमाचारभिखारिन की झोपड़ी में कुबेर का खजाना

भिखारिन की झोपड़ी में कुबेर का खजाना

मुजफ्फरपुर में एक भिखारिन की झोपड़ी से ऐसा खजाना बरामद हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। चोरी गई रेसिंग बाइक की तलाश में पहुंची पुलिस को वहां सोने-चांदी के गहने, विदेशी सिक्के और दर्जनों मोबाइल फोन मिले। जांच में पता चला कि इसमें उसका दामाद भी शामिल था। मुजफ्फरपुर में चोरी गई एक रेसिंग बाइक को खोजते हुए पुलिस जब एक भिखारिन महिला के घर पहुंची तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। महिला की झोपड़ी से केटीएम बाइक, विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के आभूषण और १२ मोबाइल फोन बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि यह सामान महिला का दामाद चोरी करके लाया करता था। फिलहाल आरोपी फरार है, जबकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज का है, जहां पुलिस ने एक छोटी-सी झोपड़ी से ऐसा खजाना बरामद किया, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। चोरी गई बाइक की खोजबीन के दौरान इस ठिकाने का खुलासा हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई। पुलिस जांच में सामने आया कि नीलम देवी पहले मच्छरदानी बेचती थी और भीख मांगने का काम करती थी, चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त थी।

अन्य समाचार