विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
प्रयागराज के महाकुंभ को प्लास्टिक-पॉलीथिन पात्रों से विहीन रखने के लिए स्वच्छ कुंभ-हरित कुंभ नाम से विशेष मुहिम संचालित की जा रही है। जिसमें कुशनगरी (सुल्तानपुर)के वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर ली है। इस अभियान के प्रथम चरण में स्थानीय लोगों ने कुंभ में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिये करीब साढ़े पांच हजार भोजनपात्र थाल, लोटा, गिलास व चम्मच आदि भेजा है।
इस अभियान में अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने महाकुंभ को स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिये थाली-थैला संग्रहण अभियान चलाया। जिससे प्लास्टिक के थैले एवं थर्माकोल के थाल का प्रयोग करने से बचा जा सके। इसी क्रम में सुलतानपुर विभाग की ओर से ५,४४१ थाली, ३,०३३ गिलास, १०,१११ थैला तथा चम्मच, कटोरी एवं लोटा एकत्र किया गया। एकत्रित पात्रों को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रान्त के संयोजक कृष्ण मोहन के नेतृत्व में मंगलवार को प्रयागराज भेजा गया। एकत्रित सामग्री वाहन को विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश एवं विभाग संघचालक डॉ अरुण कुमार सिंह ने शंखनाद और जयघोष के साथ रामध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह नवीन, जिला प्रचारक आशीष, नगर संघचालक अमर पाल, जिला पर्यावरण संयोजक उमाशंकर, सह संयोजक केशव प्रसाद सिंह, नगर कार्यवाह अजय सिंह, डॉ पवन सिंह,महेश सिंह, रूपेश सिंह, डॉ रमाशंकर मिश्र, भूपेश, संजय, हेमन्त और रामेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।