सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार ने बड़े जोर-शोर से `लाडली बहन योजना’ की शुरुआत की थी, लेकिन इस योजना के लिए आवेदन भरने से लेकर बहनों को हो रही परेशानियों पर चर्चा शुरू हो गई है। अब इस योजना का लाभ कई फर्जी लाभार्थियों द्वारा उठाए जाने का भी खुलासा हुआ है। राज्य की तिजोरी खाली होने के बावजूद महायुती सरकार ने इतना बड़ा खर्च क्यों किया और राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह योजना कितने समय तक चलेगी, ऐसे सवाल उठने लगे हैं। अब यह योजना क्यों लाई गई, इस पर एक बीजेपी नेता ने खुद जानकारी दी है। इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आखिरकार महायुति की सच्चाई सामने आ गई।
वडेट्टीवार ने कहा कि महायुति को वोटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए `लाडली बहन योजना’ को वोटों के लिए बनाया गया जुगाड़ बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के एक विधायक ने यह स्वीकार किया है कि महायुति के सभी नेता झूठ बोलते हैं। यह योजना माताओं और बहनों को लाभ देने के लिए नहीं, बल्कि वोट बैंक से फायदा उठाने के लिए लाई गई है।