मुख्यपृष्ठनए समाचारपीएम मोदी की सभा में जाने के लिए तेज धूप में ‘लाडली’...

पीएम मोदी की सभा में जाने के लिए तेज धूप में ‘लाडली’ बहनों को चलना पड़ा नंगे पैर!

सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए राज्य सरकार की ‘लाडली बहन’ योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को बड़ी संख्या में जुटाने का काम असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपा गया था। इस सभा में अपेक्षा से कम महिलाएं आर्इं, जबकि अपने टारगेट को पूरा करने के लिए लाडली बहनों को जबरन सभा स्थल तक लाया गया। कड़ी धूप में सड़कों पर लाडली बहनें नंगे पैर चलने के लिए मजबूर थीं।
नवरात्रि में व्रत के दिनों में उपवास और बिना चप्पल उन्हें सड़कों पर लगभग दो किमी चलने को मजबूर होना पड़ा। तपती धूप में जलती सड़कों पर नंगे पैर चलने से लाड़ली बहनों को बहुत तकलीफ हुई, जिसके चलते कई बहनों ने कड़ी नाराजगी भी जताई। बता दें नवरात्रि चल रही है, ऐसे में कई माताएं और बहनें व्रत रख रही हैं। कई माताएं-बहनें इस दौरान चप्पल नहीं पहनतीं, ऐसे में ये माताएं-बहनें तपती धूप में नंगे पैर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। ये महिलाएं करीब दो किलोमीटर पैदल चलीं, इस वजह से कई महिलाओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मोदी की सभा में कम भीड़ से भाजपा निराश

विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल महिला सशक्तीकरण और लाडली बहन योजना के कार्यक्रम के लिए ठाणे में आयोजित सभा को संबोधित किया। लेकिन जिन प्रिय बहनों के लिए यह कार्यक्रम हुआ, उन्हें बहुत परेशानी हुई। कड़ी धूप में प्यारी बहनें प्रधानमंत्री मोदी के सभा स्थल तक पैदल पहुंचीं। ऐसे में मोदी की सभा को जैसा प्रतिसाद मिलाना चाहिए था, वैसा नहीं मिला। इसका असर सभा में होने वाली भीड़ पर साफ दिखा। पार्किंग की बड़ी व्यवस्था की गई, लेकिन भीड़ न होने के कारण भाजपा नेता हताश नजर आए।

राज्यभर की कई परिवहन सेवाओं को इस सभा के लिए अपनी बसें उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया था। ठाणे, मुंबई, कल्याण, डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा-भार्इंदर और कई निजी बस सेवाओं को इस सभा के लिए बंद कर दिया गया और महिलाओं को ले जाने के लिए तैनात किया गया।

 

अन्य समाचार