लेडी सिंघम

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर की है। दीपिका पादुकोण का `लेडी सिंघम’ अवतार देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। रोहित शेट्टी की पोस्ट पर फैंस मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द फिल्म `सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज की जाए। इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है। दरअसल, रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण पुलिस ऑफिसर की वर्दी में अजय देवगन के आइकॉनिक पोज को देते नजर आ रही हैं। रोहित शेट्टी ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, `मेरा हीरो, रील में भी और रियल में भी, लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण।’ बता दें कि ये फिल्म १५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म `पुष्पा २’ के क्लैश के चलते इस फिल्म `सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि, इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।

अन्य समाचार