असली-नकली में अटका प्रॉपर्टी ट्रांसफर का मामला
सामना संवाददाता / नोएडा
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नोएडा प्राधिकरण एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की मौत के बाद उसकी प्रॉपर्टी को ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। दरअसल, यहां मृतक रिटायर्ड ऑफिसर को तीन-तीन महिलाएं अपना पति बता रही हैं। यही नहीं तीनों ने अफसर की करोड़ों की संपत्ति पर दावा ठोक दिया है। हर किसी का कहना है कि वह ही उसकी असली पत्नी है इसलिए प्रॉपर्टी पर उसका ही हक है। अफसर की तीनों पत्नियों के पास मैरिज और डेथ सर्टिफिकेट है। फिलहाल, प्राधिकरण ने प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर रोक लगाई है। वैसे खबर ये भी है कि आईएएस ऑफिसर कुंवारे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरी शंकर मिश्रा पीसीएस अफसर थे, जो प्रमोशन के बाद आईएएस बने। २०१४ में वह रिटायर भी हो चुके हैं। बीते ११ जुलाई २०२४ को उनकी मौत हो गई। रिटायर्ड अफसर की मौत के एक महीने बाद शीबा शिखा नामक एक महिला ने नोएडा ऑथॉरिटी पहुंचकर खुद को रिटायर्ड अफसर की पत्नी बताया। उसने शादी और डेथ सर्टिफिकेट भी अधिकारियों को दिखाए और मृतक अफसर की संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया। इसके बाद २३ दिसंबर को एक और महिला ऑथॉरिटी पहुंचकर अफसर की संपत्ति पर दावा ठोक देती है। उसका कहना है कि २७ साल पहले दोनों की शादी हुई। उसके दो बच्चे भी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि प्राधिकरण में एक और महिला पहुंचती है, जो खुद को मृतक रिटायर्ड ऑफिसर की बेटी बताती है। उसका दावा है कि ऑफिसर की असली पत्नी कुशीनगर में रहती हैं। वह बीमार हैं, जिसकी वजह से वह दफ्तर नहीं आ सकीं।