-व्यवस्था को लेकर ‘बैकफुट’ पर जा चुकी भाजपा को परोक्ष लाभ प्रदान करने के लिए निंदनीय बयान के जरिए किया सनातन व हिंदू आस्था पर आघात
-पूर्व पीएम वीपी सिंह स्मारक जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष है लाल भइय्या
विक्रम सिंह / सुलतानपुर
१४४ वर्ष पर लगने वाले महाकुंभ को लेकर मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बयान को वीपी सिंह स्मारक जनसंघर्ष मोर्चा ने अत्यंत आपत्तिजनक करार दिया है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिंह लाल भइय्या ने पलटवार करते हुए कहा है कि महाकुंभ में भगदड़ व अव्यवस्थाओं को लेकर बैकफुट पर जा चुकी भारतीय जनता पार्टी को अंसारी अपने ऐसे अनर्गल बयानों के जरिए परोक्ष मदद करने का कार्य कर रहे हैं।
पूर्व पीएम स्व. वीपी सिंह के अनुयायी व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या की हृदयविदारक घटना से भाजपा स्वयं बैकफुट पर थीं। भाजपा के लिए उत्साहजनक बयान दे पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन पहले से ही अपने परिवार के कई सदस्यों की आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण निशाने पर रहे अफजाल अंसारी ने अशोभनीय व अमर्यादित बयान दिया है। उन्होंने महाकुंभ पर हजारों साल की आस्था एवं विश्वास को आघात पहुंचाने की नाकाम कोशिश की है। ऐसी टिप्पणी उचित नहीं है। इस आयोजन में सरकार की सुविधाओं का ख्याल किए बिना लाखों लोग आते रहे हैं। इस बार रिकॉर्ड टूटा है तो इसलिए नहीं कि सरकार से बहुत सुविधा मिलेगी बल्कि इस लिए रिकॉर्ड टूटा है कि पुण्य लाभ ज्यादा मिलेगा। ग्रह नक्षत्र का ऐसा संयोग है कि इस पर लोगों का अटूट विश्वास है। अंसारी का बयान भारतीय संस्कार संस्कृति आस्था एवम् विश्वास पर गहरी चोट है उन्हें इस प्रकार के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।