मुख्यपृष्ठनए समाचारपशुपति पारस को लालू यादव का ग्रीन सिग्नल ... दही-चूड़ा भोज में...

पशुपति पारस को लालू यादव का ग्रीन सिग्नल … दही-चूड़ा भोज में हो गया बड़ा खेला!

महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव
सामना संवाददाता / पटना
बिहार का इतिहास रहा है कि मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज में कई सियासी समीकरण सेट होते हैं। इस बार भी बिहार में अलग-अलग सियासी दिग्गजों के यहां आयोजित दही-चूड़ा भोज के दौरान राजनीति के कई दांव-पेंच खेले गए और अब उसका असर खरमास खत्म होने के साथ ही बिहार की सियासत में भी देखने को मिल सकता है। दरअसल, कल पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के यहां दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था। इस भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तक को निमंत्रण भेजा गया था। हालांकि, भोज में सीएम नीतीश कुमार तो नहीं पहुंचे, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने पशुपति कुमार पारस के यहां पहुंचकर कई बड़े संकेत जरूर दे दिए। दरअसल, दही-चूड़ा भोज में लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ पहुंचे थे। लालू यादव दही-चूड़ा भोज में करीब १० मिनट तक रुके और पशुपति पारस से मुलाकात कर कई सियासी मुद्दों पर भी चर्चा की।

लालू प्रसाद यादव के आने पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लालू यादव हमारे निमंत्रण पर पहुंचे यह बड़ी बात है। हम उनका धन्यवाद करते हैं। उनसे मुलाकात काफी अच्छी रही। इस दौरान सब कुछ शुभ-शुभ रहा। लालू से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई। खरमास खत्म हो गया है। ऐसे में अब सब अच्छा होगा।

अन्य समाचार