मुख्यपृष्ठग्लैमरगिफ्ट में मिली लैम्बोर्गिनी कार

गिफ्ट में मिली लैम्बोर्गिनी कार

फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों में व्यस्त जाह्नवी कपूर को बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला, ने एक पर्पल रंग की लैम्बोर्गिनी कार उपहारस्वरूप भेंट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कार के साथ अनन्या ने एक बड़ा सा पर्पल रंग में लिपटा हुआ गिफ्ट भी अपनी सहेली जाह्नवी के लिए भेजा है, जिस पर लिखा था- विद लव अनन्या बिड़ला, जिसे दो लोग कार से उतारकर जाह्नवी के घर के अंदर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जाह्नवी को लेम्बोर्गिनी गिफ्ट करनेवाली अनन्या न खुद बिजनेसमैन हैं, बल्कि वे एक म्यूजिक कलाकार भी हैं। अनन्या द्वारा जाह्नवी को गिफ्ट की गई कार को देखने के बाद जहां कुछ लोगों को अनन्या जैसी दोस्त के अपने जीवन में न होने का दुख है, वहीं एक यूजर ने जाह्नवी की किस्मत को सराहते हुए लिखा, ‘प्रâेंड हो तो ऐसे हो वरना न हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसे दोस्त कहां होते हैं।’

अन्य समाचार