-बालकुम इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण
-शिवसेना ने किया भंडाफोड़
सामना संवाददाता / ठाणे
लोकसभा चुनाव के दौरान ठाणे में अवैध इमारतों के निर्माण पर लगाम लगी थी, लेकिन अब एक बार मनपा क्षेत्र में चौंकानेवाले मामले सामने आ रहे हैं और अवैध इमारतें बनाने वाले भूमाफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। आरोप है कि शहर के कुछ हिस्सों में धड़ल्ले से अवैध रूप से आठ-आठ मंजिला इमारतें खड़ी की जा रही हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उपजिला प्रमुख संजय घाडीगांवकर ने ‘एक्स’ अकाउंट पर माजीवाडा-मानपाड़ा प्रभाग समिति के अंतर्गत बालकुम इलाके में तीन अवैध इमारतों की तस्वीरें शेयर कर न केवल अवैध निर्माण का भंडाफोड़ किया बल्कि मनपा प्रशासन की कार्यप्रणली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
मैंग्रोव्ज को किया गया नष्ट
माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोड़बंदर रोड स्थित, कासारवडवली, ढ़ोकली-कोलशेत रोड सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी अवैध रूप से इमारतें खड़ी होने की बात सामने आ रही है। कोलशेत खाड़ी में जहां मैंग्रोव्ज को नष्ट कर अवैध रूप से स्कूल, फ़ुटबाल टर्फ और गैरेज बनाने के मामले सामने आए हैं। वहीं अब दूसरी ओर बालकुम क्षेत्र के पाड़ा नं. १ गणेश बावड़ी इलाके में आठ-आठ मंजिला अवैध इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बालकुम पाड़ा नं. २ में कब्रिस्तान के सामने भी अवैध इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा जलाराम सोसायटी के पीछे पाड़ा नं. ३ में भी अवैध बिल्डिंग बनाई जा रही है। इन अवैध इमारतों को बनाने वाले भूमाफियाओं ने इमारतों को बनाने के लिए चारों तरफ से जाली से लगा रखा है।
नहीं आई शिकायत
हमारे पास अब तक कोई शिकायत नहीं आई है, यदि इस प्रकार का कोई अवैध निर्माण कार्य हो रहा है तो प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा।
-जी.जी गोदेपूरे (उपायुक्त-अतिक्रमण विभाग, ठाणे मनपा)
मनपा और शासन द्वारा प्रायोजित हैं अवैैध निर्माण
ठाणे मनपा के अंतर्गत आनेवाले माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति की सीमा में घोड़बंदर रोड सहित कासारवडवली, ढोकली-कोलशेत रोड और बालकुम के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से इमारतें बनाई जा रही हैं। लेकिन यहां के सहायक आयुक्त प्रीतम पाटील आंखें बंद कर बैठे हैं और एक प्रकार से इन अवैध निर्माण कर्ताओं की मदद कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि अवैध निर्माणों को सीधे तौर पर मनपा और शासन द्वारा प्रायोजित है। ऐसे में आयुक्त को अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करना चाहिए।
-संजय घाडीगावकर, उप-जिला प्रमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)