मुख्यपृष्ठनए समाचारभूमाफिया निगल रहा मनपा की जमीन! ...सामाजिक कार्यकर्ता भीमेश मुतुला ने उठाई...

भूमाफिया निगल रहा मनपा की जमीन! …सामाजिक कार्यकर्ता भीमेश मुतुला ने उठाई आवाज

स्थानीय लोगों की मांगें
– स्थल का निरीक्षण कर अतिक्रमण की पुष्टि करें
– अतिक्रमण के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो
– अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए
-भविष्य में अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करें।

सामना संवाददाता / मुंबई
शहर की आरक्षित जमीनों को खाली कराना मनपा के लिए कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि के/ईस्ट वॉर्ड में भूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया है और मनपा उसे खाली नहीं करा पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जमीन को एक बार खाली कराया गया था, लेकिन फिर से उसे कब्जा कर लिया गया है। इससे पता चलता है कि मनपा अपनी जमीनों को सुरक्षित रखने के लिए कितनी गंभीर है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता भीमेश मुतुला ने इस संबंध में मनपा को पत्र लिखा है और मांग की है कि गार्डन के लिए आरक्षित इस जमीन को खाली कराया जाए और अवैध निर्माण तोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि प्लॉट संख्या ३७सी, डीपी १९९१ और डीपी २०२३ के अनुसार, क्या यह जमीन गार्डन के लिए आरक्षित है। इस जमीन को गार्डन के रूप में विकसित किया जाना था, लेकिन भूमाफिया ने इस जगह पर अवैध निर्माण कार्य कर लिया है।
मुतुला ने मनपा के के/पूर्व वॉर्ड कार्यालय में सहायक आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर इस अतिक्रमण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मुतुला ने कहा कि इससे पहले भी भूमाफिया के टीआरएन मेडिकल सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की गई थी, लेकिन फिर से विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जा रहे हैंै।
वॉर्ड अधिकारी ने नहीं दिया जवाब
मनपा के वॉर्ड अधिकारी सतीश अणेराव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस मामले में जवाब देने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं। उन्होंने सीधे तौर पर बात करने से इंकार कर दिया।

अन्य समाचार