सामना संवाददाता / मुंबई
आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे शहरों और राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है। कई मामलों की तो खबरें भी बाहर नहीं आतीं। हिट एंड रन मामले का क्या हुआ? कुछ दिन तक खबरें आर्इं और फिर मामला कहां गया, किसी को पता नहीं।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक विपक्षी पार्टी के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि जो भी राज्य में हो रहा है, उसे सरकार के सामने लाएं, लेकिन राज्य में तीन नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं चल रही है। धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेने से मुख्यमंत्री फडणवीस को कौन रोक रहा है? क्या उनके ऊपर राजनीतिक दबाव है? क्या यह किसी गठबंधन धर्म का हिस्सा है? मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब नई सरकार बनी थी, तो हमें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य को सही दिशा में ले जाएंगे और भ्रष्ट नेताओं को दूर करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उल्टा, राज्य के साथ विश्वासघात हो रहा है।