मुख्यपृष्ठखेलफिर कोच बनेंगे लक्ष्मण!

फिर कोच बनेंगे लक्ष्मण!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। हालांकि, इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की छुट्टी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ घर में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब सीनियर खिलाडियों और कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक अल्टीमेटम जारी किया गया है। अगर ऑस्ट्रेलिया में परिणाम भारत की टीम के हक में नहीं आते हैं तो फिर बीसीसीआई इन सभी पर कोई कड़ा पैâसला ले सकती है। जय शाह के बाद रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं। अगर गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम एक और सीरीज बुरी तरह से हारती है तो फिर गंभीर की हेड कोच पद से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है। बता दें कि लक्ष्मण इसके पहले भी भारतीय टीम को कोचिंग करा चुके है और हाल ही में हुई साउथ अप्रâीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी लक्ष्मण ही टीम इंडिया के हेड कोच थे। ऐसे में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को एक और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उनकी छुट्टी पक्की मानी जा रही है।

अन्य समाचार