मुख्यपृष्ठग्लैमरबॉलीवुड से पत्ता कट

बॉलीवुड से पत्ता कट

एक्ट्रेस सीरत कपूर का कहना है कि ‘साउथ एक्ट्रेस के रूप में पहचाने जाने के चलते हिंदी सिनेमा में प्रोजेक्ट के ऑफर्स मिलने में परेशानियां हुई हैं।’ सीरत कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में और ज्यादा काम करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन साथ ही में बताया कि वो ऐसा क्यों नहीं कर पा रही हैं। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित करने में आ रही मुश्किलों के बारे में बात की। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रॉकस्टार’ में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत करने वाली सीरत ने कहा, ‘कई लोग मुझे साउथ एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं और मुझे लगता है कि कभी-कभी यह बॉलीवुड में ऑफर्स मिलने के बीच रुकावटें पैदा करता है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के लिए यह सोचना आसान है कि अगर आप साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं तो आपको बॉलीवुड में आसानी से काम मिल सकता है। हालांकि, असल बात यह है कि बॉलीवुड में लीड रोल के लिए कोई भी प्रोजेक्ट पाने की प्रोसेस बहुत चैलेंजिंग है।’ सीरत और भी बॉलीवुड फिल्में करने की इच्छुक हैं।

अन्य समाचार