मुख्यपृष्ठनए समाचारजिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश अहिरवार से सीखें सीएम हेल्पलाइन में खानापूर्ति...

जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश अहिरवार से सीखें सीएम हेल्पलाइन में खानापूर्ति करना

दीपक तिवारी / विदिशा

फर्जी वैद्य के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा महंगे दामों पर गलत दवाइयां देकर गलत बिल थमाने की शिकायत एमपी सीएम हेल्पलाइन पर हुई थी, जिसकी जांच जूनियर डॉक्टरों से करवाकर खानापूर्ति करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर दिनेश अहिरवार ने शिकायत को ही निराधार बता डाला। शिकायतकर्ता ने इस जांच पर असंतोष जाहिर किया, जिसके बाद शिकायत को सीएम हेल्पलाइन ने वरिष्ठ अधिकारी को भेजा है।
शिकायत में आवेदक का कहना था कि उनको मेडिकल स्टोर से गलत दवाइयां दी गईं थीं, बिल भी गलत दिए गए थे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में जानकारी दी गई थी, परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शहर के एक मेडिकल स्टोर के साथ सांठ-गांठ कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मामले की जांच वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम से कराने के बाद जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश अहिरवार ने सीएम हेल्पलाइन की जांच जूनियर डॉक्टरों से कराकर खानापूर्ति कर दी।
इससे पहले इस मामले की लिखित शिकायत जिला आयुष अधिकारी को की गई थी। जांच के लिए उन्होंने 3 वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाकर मामले में खानापूर्तिकर जांच बंद कर दी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जिला आयुष अधिकारी के रवैया से असंतुष्ट होकर विदिशा शहर में संचालित मेडिकल स्टोर द्वारा गलत दवाइयां और गलत बिल देने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी, जिसकी जांच का जिम्मा दो जूनियर डॉक्टरों को सौंपा गया।
जिला आयुष अधिकारी को की शिकायत में गंभीर आरोप है कि आयुर्वेद के नाम पर जटिल रोगों का जड़ से इलाज करने की गारंटी देने वाले बाहर के कई बगैर पढ़े-लिखे अयोग्य वैद्य विदिशा जिले में सक्रिय हैं, जो गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं और रफू चक्कर हो जाते हैं, लेकिन आयुष विभाग इन पर कार्रवाई करने में गंभीर नहीं है।

अन्य समाचार