सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार गुट की ओर से शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस को तोड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस कोशिश का प्रमुख कारण अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की कथित पेशकश को माना जा रहा है। तटकरे ने शरद पवार की पार्टी के सात सांसदों को बाप-बेटी को छोड़कर हमारे साथ आइए की पेशकश की है। यह दावा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जितेंद्र आव्हाड ने किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इन सांसदों ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
सूत्रों की मानें तो शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले को छोड़कर अन्य सांसदों को अजीत पवार गुट में लाने की जिम्मेदारी सुनील तटकरे को सौंपी गई थी। तटकरे ने दिल्ली में संसद सत्र के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के सात सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें यह प्रस्ताव दिया। इस पर जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी और चुनाव चिह्न लेने के बाद, अब हमारे सांसदों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
रोहित पवार का दावा
राष्ट्रवादी विधायक रोहित पवार ने भी आव्हाड के दावे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अजीत पवार गुट सांसदों और विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इनमें से कोई भी शरद पवार का साथ नहीं छोड़ेगा। सभी नेता शरद पवार के नेतृत्व में काम करते रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री पद के लिए सांसदों को तोड़ने की कोशिश -संजय राऊत
अजीत पवार गुट केंद्र में मंत्री पद पाने के लिए पूरी तरह जोर लगा रहा है। जब तक शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसदों को तोड़कर नहीं ले जाते हैं, तब तक अजीत पवार गुट को केंद्र में मंत्री पद नहीं दिया जाएगा, ऐसा जोरदार दावा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राऊत ने किया है। संजय राऊत ने आरोप लगाया कि अजीत पवार गुट पर केंद्र सरकार की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपने कोटे के सांसद पूरे करें। जब तक यह कोटा पूरा नहीं होगा, तब तक प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय मंत्री पद नहीं मिलेगा। इसी कारण शरद पवार के सांसदों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन शरद पवार के सांसद अडिग हैं। यह साफ हो चुका है कि यह खेल केवल सत्ता और लाभ के लिए खेला जा रहा है।
सांसदों से जानकारी मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने कड़ा गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अजीत पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल किया कि क्या फिर से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हो? सूत्रों के अनुसार, सुले ने इस मुद्दे पर पटेल से तीखे शब्दों में बात की।