मिली सीख

अपने अंदाज से हर बार लोगों का दिल जीतनेवाली भगवान भोलेनाथ की भक्तिन सारा अली खान को फैंस ने सीख देते हुए भोलेनाथ का नाम हाथ पर न लिखवाने को कहा है। दरअसल, हाल ही में सारा अपनी मां और भाई के साथ अपने करीबी दोस्त के विवाह में शामिल हुई थीं। दोस्त की शादी में एन्जॉय करनेवाली सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक तस्वीर उनकी हथेलियों की थी, जिस पर उन्होंने मेहंदी से भगवान भोलेनाथ का नाम लिखवाने के साथ ही त्रिशूल, नंदी और ॐ बनवाया था। इस तस्वीर को देखने के बाद जहां कुछ लोग सारा की अगाध शिव भक्ति को देख खुश हुए, वहीं कुछ को ये बिल्कुल भी रास नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘आप शिव को मानती हो अच्छा है, लेकिन भोलेनाथ का नाम हाथ में मेहंदी के तौर पर नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि हम नित क्रिया करते हैं जिससे ईश्वर का अपमान होता है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘प्लीज सारा, अगली बार भगवान का नाम अपने बाजू पर लिखवाना, लेकिन हाथ पर नहीं।’

अन्य समाचार