मुख्यपृष्ठनए समाचारराजा भैया का एकला चलो! ...किसी भी दल को समर्थन नहीं देंगे

राजा भैया का एकला चलो! …किसी भी दल को समर्थन नहीं देंगे

सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और ‘जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला अपने समर्थकों की मांग के बाद लिया है। दरअसल, राजा भैया कल मंगलवार को बेंती में चुनावी बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन न देने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो यानी ‘जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ दल प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगा। साथ ही उन्होंने कुंडा और बाबागंज की जनता से योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कुंडा और बाबागंज विधानसभा की जनता जीत और हार तय करती है।

अन्य समाचार