मुख्यपृष्ठनए समाचारहम करें राष्ट्र आराधना की गूंज...संघ स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

हम करें राष्ट्र आराधना की गूंज…संघ स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

सामना संवाददाता / सुल्तानपुर

नवसंवत्सर २०८२ के शुभागमन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम का सिलसिला नगर एवं ग्रामीणांचल में जारी है। इसी क्रम में भदैया विकासखंड खंड अंतर्गत कामतागंज बाजार में सभा एवं पथ संचलन आयोजित किया गया। शनिवार को एक मैरिज लॉन में सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए। बौद्धिक वक्ता सह विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी स्वयंसेवकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए हैं। यह वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष है। संघ के कार्यकर्ता घर-घर तक संघ को लेकर जाने वाले हैं। संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है संघ ने। संचलन यह संदेश देता है कि समाज के बीच सज्जन शक्ति स्वयं को सुरक्षित समझें। संचलन के समय जब स्वयंसेवक मुख्य मार्ग पर घोष के साथ पूर्ण गणवेश में दण्ड सहित अनुशासन बद्ध होकर निकले तो बाजारवासी एक टक निहारते रहे और जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा करते हुए अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में खंड संघचालक भगवान बक्श सिंह, सह जिला कार्यवाह शक्ति पाठक, विभाग गौसेवा प्रमुख विद्यारमण, मुख्य मार्ग प्रमुख देवी प्रसाद, माता प्रसाद पाठक, सच्चिदानंद, सत्यदेव, राम सुंदर, देव प्रकाश, राम करन, उत्तम तिवारी, जगदीश, प्रदीप सिसौदिया सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

अन्य समाचार