किसी को लगा कि मैं उन्हें बोल रहा हूं। मुझसे मत उलझो, मुझसे उलझने के लायक तुम नहीं हो!
जिस तरह औरंगजेब को यहीं गाड़ दिया गया था, उसी तरह उन्हें भी यहीं गाड़ दो।
सामना संवाददाता / पुणे
भाजपा नेता अमित शाह, अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। विधानसभा चुनाव में उनकी पीठ पर इतना वार करो कि उनकी मस्ती ही बंद हो जाए। जिस तरह औरंगजेब को यहीं गाड़ दिया गया था, उसी तरह उन्हें भी यहीं गाड़ दो। कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता से ऐसा आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं पुणे में एक सार्वजनिक सभा करना चाहता था, क्योंकि अब जनता की लड़ाई हॉल में नहीं बल्कि मैदान में होगी। मैंने मुंबई के शिवसैनिकों से कहा, ‘अब तुम रहोगे या फिर मैं।’ कुछ लोगों को लगा कि मैंने उन्हें चुनौती दी है। मैं किसी को चुनौती नहीं दे रहा हूं। तुम्हें यह समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और तुम कौन हो? मैं सुसंस्कृत महाराष्ट्र और तुम मतलब लुटेरों की पूरी पार्टी, जो महाराष्ट्र को लूट रही है। धमकाने वाले कभी भी चुनौती नहीं पाना चाहते, वे अंगूठे से कुचल जाना चाहते हैं। किसी को लगा कि मैं उन्हें बोल रहा हूं। मुझसे मत उलझो, मुझसे उलझने के लायक तुम नहीं हो, ऐसा तंज कल उद्धव ठाकरे ने कसा।
कल पुणे में आयोजित शिवसेना की शिवसंकल्प सभा में उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए विरोधियों की बोलती बंद कर दी। इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, शिवसेना नेता विनायक राऊत, शिवसेना नेता व विधायक भास्कर जाधव, उपनेता शशिकांत सुतार, उपनेता सुषमा अंधारे, उपनेता-जिला संपर्कप्रमुख सचिन अहीर और सहसंपर्कप्रमुख आदित्य शिरोडकर समेत पुणे जिले के पदाधिकारी भी भारी संख्या में उपस्थित थे।
तीन महीने इंतजार करो मैं हिसाब-किताब करने आ रहा हूं! -उद्धव ठाकरे की चेतावनी
जहां तक मुझे पता है, राम मंदिर और नया संसद भवन दोनों लीक हो रहे हैं। जहां तक मेरी जानकारी है, वही ठेकेदार नदी में ड्रेजिंग का काम कर रहा है, जिसने इस संसद भवन का निर्माण किया है। उनके प्रिय ठेकेदार को आर्थिक लाभ देने के लिए नदी को बंद करना होगा। पैसा ठेकेदार की जेब में होना चाहिए। मैं इन ठेकेदारों से भी कह रहा हूं तीन महीने इंतजार करो, मैं हिसाब-किताब करने आ रहा हूं। कल पुणे में आयोजित शिवसंकल्प सभा को संबोधित करते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये चेतावनी दी।
इस अवसर पर अमित शाह की ओर इशारा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि इतिहास पर नजर डालें तो शाइस्ता खान की तीन उंगलियों को देखा जा सकता है। पुणे में उसकी तीन उंगलियां कट गर्इं और वह कभी महाराष्ट्र वापस नहीं आया। अब अमित शाह, उनके नेता अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज। अहमद शाह अब्दाली भी शाह थे। वो अहमद शाह थे, ये अमित शाह हैं। अहमद शाह अब्दाली का यह राजनीतिक वंशज यहां घूमने आया था। हिंदुत्व हमें सिखाता है। अरे नवाज शरीफ का केक खाने वाले, क्या तुम हमें हिंदू धर्म सिखाना चाहते हो? शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा, क्या हम हिंदुत्व छोड़ेंगे? किसलिए छोड़ें? शंकराचार्य ने कहा कि देशद्रोही हिंदू नहीं हो सकता। तुमने हमें धोखा दिया। शंकराचार्य ने कहा कि जो गद्दारी करता है वह हिंदू नहीं होता। तो फिर आपने हमें धोखा दिया तो आप हिंदू हैं या नहीं? ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा।
इस अवसर पर पर्यावरण के बारे में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुणेवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण विषय है। कुछ पर्यावरण विशेषज्ञ रिवर प्रâंट परियोजना का अध्ययन कर रहे हैं, कल मेरी उनसे मुलाकात हुई। आप सभी को कल्पना करनी चाहिए कि कुछ दिन पहले पुणे में जो बाढ़ आई थी, वो सिर्फ एक हिस्से में आई बाढ़ नहीं थी। हजारों लोगों का जीवन नष्ट हो गया है। पिछले कुछ दिनों में पूरे देश में कई जगहों पर बाढ़ आ रही है, चाहे वो वायनाड हो या फिर केदारनाथ हो। भूस्खलन हो रहा है और हम इसे सिर्फ प्रकृति पर थोप नहीं सकते, हम कुछ चीजों में गलत हैं। मैं गलत नहीं हूं ये कहकर घटनाएं घट रही हैं। इन अपराधियों को फांसी पर लटकाने के लिए हमें जीतना ही होगा। इसे फांसी पर नहीं बल्कि उलटा लटकाया जाना चाहिए। मैं सभी पुणेकरों से अनुरोध करूंगा कि यह पूरा मामला पुणेकरों का है। यहां जॉगिंग ट्रैक होगा, यहां साइकिलिंग ट्रैक होगा, ये सही है। लेकिन यह भी देखिए कि उसके लिए आपके शहर को क्या नुकसान होगा? मैं आपको सिर्फ दो तस्वीरें दिखाने जा रहा हूं। यह पहली फोटो गूगल मैप से है, मुंबई में आई बाढ़ की तरह कुछ जगहों पर तो उपाय किए गए, लेकिन कुछ जगहों पर पानी जमा रहा, क्योंकि मुंबई में अनगिनत अनियोजित मेट्रो कार्य चल रहे हैं। कई जगहों पर सीवेज का पानी मुंबईकरों के पानी में मिल रहा है। पेट संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।