‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से मैं मनपा एम/पूर्व कार्यालय के एसडब्ल्यूएम विभाग के अधिकारियों का ध्यान शिवाजीनगर के रोड क्र.६ की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जहां रास्ते पर प्लॉट क्र.३५ के कोने पर गटर से निकला कचरा सड़क पर पड़े होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान पानी भरने की वजह से इस कचरे को गटर से निकाला गया। हालांकि, सफाई कर्मियों ने निकाले गए कचरे को उठाने की बजाय वहीं छोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात की वजह से सड़क पर पड़ा हुआ यही कचरा गटर में दोबारा जा रहा है। तेज बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, मानसून पूर्व मनपा ने गटरों की सफाई की थी, इसके बावजूद बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया। इससे साफ जाहिर होता है कि नालों की सफाई में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। लोगों के क्षेत्र में आने-जाने का मुख्य मार्ग यही रास्ता है। स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों सहित बुजुर्ग नागरिक तक इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, परंतु सड़क किनारे पड़े कचरे की वजह से हालत दयनीय हो गई है। यहां पड़े कचरे को लेकर कई बार मनपा अधिकारियों से संपर्क भी किया गया, परंतु उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। रास्ते से सटी गलियों का हाल भी कुछ ऐसा है, जिनकी सफाई न होने के कारण गलियों का गंदा पानी इसी रास्ते से बहता है, जिसके चलते नागरिकों में बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है। हालांकि, इस रास्ते से जनप्रतिनिधियों का भी गुजरना होता है, परंतु स्थानीय जनसमस्या से उनका कोई सरोकार नहीं है। अत: मनपा अधिकारियों से मेरी विनती है कि वो इस कचरे के ढेर को संज्ञान में लेकर यहां तुरंत सफाई करवाएं, ताकि स्थानीय जनता को इस समस्या से निजात मिले।
– मुर्गेश परमाल स्वामी वन्नियार, शिवाजी नगर, गोवंडी