‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करना चाहता हूं कि मीरा रोड-पूर्व में स्थित रामदेव पार्क के देवतारा हाइट्स बी में आज तक गैस की सप्लाई शुरू नहीं की गई है, जबकि महानगर गैस लिमिटेड कंपनी द्वारा तीन वर्ष पूर्व ही सोसायटी में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। यही नहीं इस संदर्भ में ६ माह पूर्व ही सोसाइटी के सभी मेंबरों की तरफ से महानगर गैस लिमिटेड को शुल्क का भुगतान भी किया जा चुका है। गैस की सप्लाई न होने के कारण पूरी सोसायटी के लोगों को आज भी गैस सिलिंडर बाहर से खरीदना पड़ रहा है। बाहर से गैस सिलिंडर खरीदना सोसायटी वालों को काफी भारी पड़ रहा है क्योंकि गैस सिलिंडर इतना महंगा हो गया है कि रसोईघर के बजट पर इसका असर पड़ रहा है। अगर पाइप लाइन से गैस की सप्लाई चालू हो जाती है तो सिलिंडर खरीदने के लिए जितना पैसा महीने भर में खर्च होता है उतने के आधे पैसे में ही पाइप लाइन की गैस से काम हो जाएगा। गैस सप्लाई के लिए कई बार महानगर गैस लिमिटेड को सोसायटी की तरफ से पत्र भी लिखा गया, लेकिन कंपनी समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है।
-सूर्यकांत उपाध्याय, भायंदर