मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र: मनपा की लापरवाही से हो सकती है परेशानी

संपादक के नाम पत्र: मनपा की लापरवाही से हो सकती है परेशानी

मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से मनपा एम/पूर्व विभाग कार्यालय के जल विभाग व नाला सफाई अधिकारियों का ध्यान इस क्षेत्र से गुजरने वाली गटर की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जो गोवंडी के निमोनिया बाग से लेकर घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड नाले से जुड़ी हुई है। गटर के ऊपर मनपा जल विभाग द्वारा पानी की मोटी पाइप लाइन बिछाने की वजह से नाला सफाई में आ रही रुकावट के कारण गटर का पानी गलियों में जमा होने से स्थानीय नागरिकों को जहां परेशानी होती है, वहीं बीमारियां होने का डर भी बना रहता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया, लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लाखों की आबादी वाले इलाकों से गुजरने वाली इस गटर के ऊपर मनपा जल विभाग की ओर से एक मोटी पाइप लाइन और छोटी-छोटी लाइनों से गटर को पूरी तरह से ढंक रखा है, जिसके चलते मनपाकर्मियों को हाथ से नाले की सफाई करनी पड़ती है। जगह की कमी के कारण मनपाकर्मी आधी-अधूरी सफाई करके चले जाते हैं, जिसकी वजह से मजबूरन लोगों को गटर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कुछ ही दिनों में बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। ठीक तरह से पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय लोगों को उनके घरों में गटर का गंदा पानी भरने का अंदेशा है।
– शफीक अहमद खान, गोवंडी

अन्य समाचार