मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं...

संपादक के नाम पत्र : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग

पालघर की तारापुर ग्राम पंचायत में हर घर स्वच्छ पानी पहुंचाने की कवायद सार्थक साबित नहीं हो पा रही है। यहां के रिफाई और पटनी मोहल्ले के कई घरों में सप्लाई का पानी नहीं आता। लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। गांव के बाहर हैंडपंप और नलकों से पीने का पानी लेकर आना पड़ता है और आधा दिन पानी ढोने में ही निकल जाता है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं, उन्हें पीने का पानी खरीदकर लाना पड़ता है। नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद ग्रामपंचायत लोगों की समस्या का निराकरण करने में असफल रही, जबकि दोनों मोहल्लों में सैकड़ों पानी के कनेक्शन हैं। सरपंच और सभासद को कई निवेदन देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों की मांग है कि मोहल्ले के लोगों के लिए अलग से पानी की टंकी का निर्माण किया जाए। पानी की स्पीड काफी धीमी होने के कारण लोगों के घरों तक पानी पहुंच नहीं पाता और पानी सप्लाई का समय समाप्त हो जाता है। भीषण गर्मी में पेयजल सप्लाई की पाइप फटने और लाइट कटने पर तारापुर में कई-कई दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रहती है। पिछले दिनों पाइप फटने के कारण आठ दिनों तक लोग पानी के लिए तरसते रहे। यहां रहनेवाले कई लोग पीने के लिए और अन्य जरूरतों के लिए पानी खरीदकर लाते हैं और कई लोग टैंपो किराए पर लेकर आस-पास के गांवों से पानी लेकर आते हैं। लोगों की एक बड़ी आबादी यहां पानी की समस्या से जूझ रही है। लोगों की मांग है कि जल्द ही उनकी पानी की समस्या को दूर किया जाए।
– रियाज मुल्ला, तारापुर

अन्य समाचार