मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र: लोगों को करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

संपादक के नाम पत्र: लोगों को करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

बदलापुर एक साफ-सुथरा शहर है और यहां के लोग नियमित नपा को टैक्स भी भरते हैं। इसके बावजूद बदलापुर में नपा प्रशासन द्वारा रास्तों और सफाई की अनदेखी की जा रही है। बदलापुर रेलवे स्टेशन के पूर्व रेल सुरक्षा बल कार्यालय के समीप, गांधी चौक, स्टेशन, कात्रप चौक की तरफ जानेवाले रास्ते की हालत खराब है। जगह-जगह सड़वेंâ टूटी हैं। नपा की तरफ का रास्ता टूटा हुआ है। इतना ही नहीं, जब स्टेशन के मुख्य रास्तों की हालत खराब है तो आंतरिक रास्ते की हालत कैसी होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है। बदलापुर (पूर्व) में रेल सुरक्षा बल कार्यालय के समीप जहां कचरे का ढेर पड़ा है, वहीं सड़वेंâ टूटी हुई हैं। मानसून करीब है। समय रहते टूटे हुए सभी रास्तों के मरम्मत की जरूरत है। विगत चार वर्षों से लोकप्रतिनिधि न होने के कारण प्रशासक शहर की अनदेखी कर रहे हैं। शहर में विकास की अनदेखी के कारण आनेवाले मानसून में डांबर की सड़कों की दशा बदतर होगी। महानगर गैस द्वारा खोदी गई सड़क की एक वर्ष के उपरांत भी मरम्मत नहीं की जा सकी है। बदलापुर में प्रशासन की अनदेखी के चलते मानसून के पहले यदि सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो बदलापुर के लोगों को सड़कों पर जमा पानी और कीचड़ के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। – किशन बरनवाल, बदलापुर

अन्य समाचार

चेतावनी