साफ-सफाई को लेकर रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा सहित तरह-तरह का अभियान चलाती है। इसके बावजूद रेलवे परिसरों में जगह-जगह गंदगी दिखाई देती है। यही नहीं रेलवे ट्रैक के किनारे बसी बस्तियों में आस-पास जिस तरह से रेलवे ट्रैक पर कचरे फेंके जाते हैं, वह चिंता का विषय है। हार्बर लाइन पर चाहे बांद्रा और माहिम के बीच का इलाका हो या सेंट्रल रेलवे के उल्हासनगर और अंबरनाथ के बीच का क्षेत्र, यहां रेलवे ट्रैक पर कचरों का अंबार दिखाई पड़ता है। रेलवे को चाहिए कि ट्रैक के किनारे रहने वाले लोगों को पटरियों पर कचरा फेंकने से रोके। कचरे के कारण रेलवे परिसर खराब दिखाई देता है। इसके साथ ही स्वच्छ रेलवे परिसर का संकल्प भी भटका हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में रेलवे प्रशासन को मुस्तैद रहने की जरूरत है। रेलवे बाउंड्री वॉल जगह-जगह टूटी है, जहां से लोग प्रवेश करते हैं। अवैध प्रवेश के चलते तेज गति से आने-जानेवाली ट्रेनों की चपेट में आने से जान का भी खतरा बना रहता है।
दीनानाथ भंडारी, अंबरनाथ