कल्याण रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन यात्रियों के चलते मेल एक्सप्रेस के यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने में दिक्कतें होती हैं। कई बार मुंबई से इतने लोकल यात्री उतरते हैं कि गाड़ी छूट जाती है। चेन पुलिंग करनी पड़ती है। एक तरफ रेलवे घोषणा करती है कि मेल में वेटिंग बंद है। यहां तो अवैध टिकट धारक कल्याण से मेल से आते-जाते हैं। कल्याण में दो मिनट ही मेल गाड़ियां रुकती हैं। शाम को काफी लोग, जिसमें रेलवे कर्मचारी भी बड़ी संख्या में आते हैं। दो मिनट में काफी समय लोकल (कल्याण)के लोगों को उतरने में लग जाता है। रेलवे को चाहिए कल्याण में मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों के रुकने का समय बढ़ाए या फिर मुंबई से मेल, एक्सप्रेस की लोकल भीड़ को रोकें। कम समय में बच्चे, वृद्ध, सामान लेकर गाड़ी में चढ़ने में कठिनाई होती है। कभी-कभी लोकल व मेल यात्रियों के बीच चढ़ने-उतरने को लेकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति पैदा हो जाती है। रेलवे प्रशासन दूर के यात्रियों की इस समस्या पर विचार कर योग्य निर्णय ले।
-हरिबंश यादव, कल्याण