मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : डामर से सड़क की मलहमपट्टी

संपादक के नाम पत्र : डामर से सड़क की मलहमपट्टी

उल्हासनगर शहर में अंधा पीसे, कुत्ता खाए वाली कहावत सटीक हो रही है। कहते हैं जिस जगह का राजा यानी नेता, अधिकारी अज्ञानी भ्रष्ट हो जाए तो उस शहर की स्थिति उल्हासनगर के समान ही दिखाई देती है। उल्हासनगर मनपा के एक नहीं, बल्कि सभी २३ विभागों में हर जगह इतनी कमियां हैं कि आम आदमी परेशान है। उल्हासनगर में सीमेंट की सड़क को तोड़कर भूमिगत गटर बनाया जा रहा है। शर्मनाक बात यह है कि सीमेंट की सड़क जहां पर तोड़ी गई है, उस जगह पर सीमेंट से मरम्मत करने के बजाय डामर से की जा रही है। इस मरम्मत कार्य से आगामी मानसून में सारी सड़कें गड्ढे में बदल जाएंगी। दुर्घटनाएं भी काफी होंगी। तोड़ी गई सीमेंट की सड़क की मरम्मत डामर से करने से उल्हासनगर में मानसून आते ही सड़कें गड्ढों में बदलकर जोखिम भरी हो जाएंगी। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन को ठेकेदार पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
-प्रमोद अग्रवाल, उल्हासनगर

अन्य समाचार