नई दिल्ली। विश्व प्रसन्नता दिवस के मौके पर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने NielsenIQ के साथ मिलकर अपनी नई रिपोर्ट ‘लाइफ इज गुड सर्वे’ जारी की। इस रिपोर्ट में यह सामने आया है कि शहरी भारतीयों के लिए खुशी और आशावाद के प्रमुख स्रोत उनके परिवार और दोस्तों के साथ संबंध हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 45% शहरी भारतीयों का मानना है कि परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने से उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है।
यह अध्ययन आठ प्रमुख भारतीय शहरों – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, कोयंबटूर, चंडीगढ़, सूरत और पटना – में 1,313 उत्तरदाताओं के साथ किया गया। इसमें विभिन्न जनसांख्यिकीय समूहों जैसे कामकाजी पेशेवर, विद्यार्थी, उद्यमी और गृहणियों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण के अनुसार, व्यक्तिगत संबंध और उपलब्धि के बीच एक मजबूत संबंध है, और ये दोनों कारक शहरी भारतीयों की खुशी का आधार बनते हैं।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक श्री होंग जू जियोन ने कहा, “हम ‘लाइफ इज गुड’ शोध अध्ययन प्रस्तुत करने पर गर्व महसूस करते हैं। यह पहल हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर समझने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अध्ययन के निष्कर्ष हमें यह समझने में मदद करते हैं कि एक स्वस्थ जीवन के लिए कौन से कारक महत्वपूर्ण हैं, और ये अंतर्दृष्टि हमें हमारे उपभोक्ताओं के लिए सार्थक अनुभव प्रदान करने में मार्गदर्शन करती हैं।”
यह अध्ययन यह भी दर्शाता है कि शहरी भारतीयों के लिए एक खुशहाल और संतुलित जीवन जीने के लिए, व्यक्तिगत संबंध, मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इस अध्ययन को उपभोक्ताओं की बेहतर समझ और उनके जीवन को और अधिक सुखद बनाने के लिए अपनी रणनीतियों में शामिल करेगा।