मुख्यपृष्ठग्लैमरमां की सलाह से पलटी जिंदगी

मां की सलाह से पलटी जिंदगी

सितारों की चकाचौंध भरी लाइफ स्टाइल को देखकर अकसर लोग सोचते हैं कि इनके जीवन में दुख और तकलीफ आती ही नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है उन्हें भी जीवन में दुख से दो-चार होना ही पड़ता है। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका-छुपी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनानेवाली कृति सेनन के जीवन में एक बार ऐसा भी मौका आया था, जब वो इंडस्ट्री को गुडबाय कहते हुए अपने घर वापस लौट जाना चाहती थीं। कृति ने बताया, ‘मेरे पहले रैंप शो में मैंने गलती कर दी, जिसके लिए कोरियोग्राफर ने मुझे डांट लगा दी।’ इस घटना के बाद कृति घर पहुंचीं और उन्होंने रोते हुए सारी बात अपनी मां को बता दी। कृति कहती हैं, ‘मेरी मां ने कहा कि ये पेशा तुम्हारे लिए है या नहीं, ये तुम्हें समझना होगा। तुम्हें भावनात्मक रूप से मजबूत होने के साथ ही आत्मविश्वास हासिल करना होगा।’

अन्य समाचार