बुखार, कफ सिरप जैसी दवाएं भी हैं शामिल
डीसीजीआई ने किया खुलासा
सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी राज का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। इस बार अपने बल पर भाजपा बहुमत नहीं ला सकी है इसलिए तेवर कुछ ढीले हैं, मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले १० वर्षों से शासन कर रही मोदी सरकार के राज में आम लोगों की जान खतरे में है। इसका कारण है बाजार में घटिया दवाओं की सप्लाई। इस कारण न जाने कितने लोगों की जान चली जाती हैं, पर पता भी नहीं चलता कि इसकी जिम्मेदार घटिया दवाएं हैं। हाल ही में डीसीजीआई की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बाजार में बिक रहीं करीब ५० दवाएं घटिया क्वॉलिटी की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में यह खुलासा करते हुए बताया है कि घटिया क्वॉलिटी की दवाओं में बुखार की दवा पैरासिटामोल भी शामिल हैं। इन दवाओं की लंबी लिस्ट में पैरासिटामोल ५०० मिलीग्राम के साथ तेलमिसार्टन एंटी-हाइपरटेंशन ड्रग, कफ्टिन कफ सिरप, दौरों के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम गोलियां, दर्द निवारक दवा डिक्लोफेनाक, मल्टी-विटामिन और वैâल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं।
इसके अलावा, ड्रग रेगुलेटर ने यह भी पाया है कि बालों में आमतौर पर लगाई जाने वाली एक चर्चित कंपनी की मेहंदी भी घटिया क्वॉलिटी की है और कॉस्मेटिक वैâटेगरी के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार गलत ब्रांड की है। बता दें, यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब हिंदुस्थान का फार्मास्युटिकल सेक्टर जांच के दायरे में है, क्योंकि देश में बनी कफ सिरप से विदेशों में कई बच्चों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की ड्रग अलर्ट के अनुसार, दवाओं के नमूने वाघोडिया (गुजरात), सोलन (हिमाचल प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), हरिद्वार (उत्तराखंड), अंबाला, इंदौर, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, पैरासिटामोल ५०० एमजी की टैबलेट, जो घटिया पाई गई हैं, मध्य प्रदेश स्थित एक कंपनी द्वारा निर्मित की जाती हैं। फर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि वह फार्मास्युटिकल तैयार खुराक के रूप में दवा बनाती रही है। फर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि वह फार्मास्युटिकल तैयार खुराक के रूप में दवा बनाती रही है।
इन दवाओं की लंबी लिस्ट में पैरासिटामोल ५०० मिलीग्राम के साथ तेलमिसार्टन एंटी-हाइपरटेंशन ड्रग, कफ्टिन कफ सिरप, दौरों के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम गोलियां, दर्द निवारक दवा डिक्लोफेनाक, मल्टी-विटामिन और वैâल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं।