‘जिनी बेबी’ के नाम से मशहूर जीनत अमान बीते दिनों बड़ी मुश्किल में फंस गई थीं और उनकी जान जाते-जाते बची, जिसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। फिल्मों में ग्लैमरस रोल निभाने वाली जीनत ने बताया कि वो दिनभर की शूटिंग के बाद जब घर लौटी तो रात में ब्लड प्रेशर की गोली को मुंह में रख उन्होंने पानी पीया, लेकिन ये क्या गोली हलक में अटक गई और बार-बार पानी पीने के बावजूद गोली गले में टस से मस नहीं हुई। जीनत की सांस अटक गई वो न गोली को निगल पा रही थीं और न ही उगल पा रही थीं। घर में कोई न होने के कारण उन्होंने किसी तरह डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन डॉक्टर का फोन लगातार बिजी आ रहा था। अब उन्होंने अपने बेटे जहान को फोन लगाया और घर पहुंचते ही जहान उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टर ने उनसे कहा कि वो धीरे-धीरे गर्म पानी पीएं। खैर, डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने गर्म पानी पीना शुरू किया और गोली किसी तरह गलकर जब उनके हलक से नीचे उतरी तो जिनी बेबी की जान में जान आई।