मुख्यपृष्ठनए समाचारलाइफलेस बनी ‘लाइफलाइन’ ...महा मेगाब्लॉक से यात्री हलाकान

लाइफलेस बनी ‘लाइफलाइन’ …महा मेगाब्लॉक से यात्री हलाकान

बेस्ट की सेवा भी हुई पस्त
गर्मी और भीड़ से यात्रियों का बुरा हाल

सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे के ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ५-६ पर और सीएसएमटी में फ्लैट नंबर १०-११ के विस्तार के कारण रेलवे ने तीन दिनों का महा मेगा ब्लॉक का आयोजन किया गया है। ६३ घंटे का यह ब्लॉक शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को सुबह के समय लोकल यात्रियों की भीड़ कई रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिली। रेलवे की तरफ से ५०० से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया गया। सेवा बाधित होने से कई लोगों ने सड़क यातायात की तरफ रुख किया। प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं, तो कई लोगों ने अपने प्राइवेट वाहनों को सड़क पर उतार दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई। वाहनों की भीड़ होने की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला।
स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़
मध्य रेलवे ने शनिवार को ५३४ लोकल ट्रेनों की फेरियों को रद्द कर दिया। महा मेगा ब्लाक के दौरान निजी क्षेत्र के लाखों कर्मचारी ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर निकले थे, वे काफी परेशान हुए। शनिवार सुबह को लोकल ट्रेन ३० से ४५ मिनट की देरी से चल रही थीं। कल्याण, डोबिवली, दिवा, ठाणे, मुलुंड, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला, दादर, परेल और भायखला स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
कई यात्रियों को ब्लॉक की जानकारी नहीं
मुंबई जैसे शहर में हर दिन नए लोग आते हैं। इसके अलावा वीकेंड में कई पर्यटक घूमने के लिए बाहर का रुख करते हैं, ऐसे लोग रेलवे के इस महा मेगा ब्लॉक से अनजान थे। ऐसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को लोकल ट्रेनों के न आने पर उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करते देखा गया।

बेस्ट की ‘बैड’ सेवा
सीएसएमटी-भायखला और सीएसएमटी-वडाला रूट पर लोकल सेवाएं बाधित रहीं, इसलिए यात्रियों को बेस्ट सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि, यात्रियों की भीड़ के कारण ‘बेस्ट’ की भी हालत पस्त हो गई। यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से ट्रैफिक जाम, बसों में यात्रियों की भीड़ लोगों को ऑफिस आने और जाने में काफी परेशानी हुई। बेस्ट बस में यात्रियों के खड़े होने तक की जगह नहीं थी, ऐसे में यात्रियों को बस के दरवाजे पर लटककर यात्रा करनी पड़ी। कई यात्री तो बस में प्रवेश ही नहीं कर पाए। ऐसे में कई लोगों को अगली बस का इंतजार करना पड़ा।

 

 

 

 

 

 

 

अन्य समाचार