मुख्यपृष्ठनए समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति की तरह चली गई है मोदी की याददाश्त ...अमरावती में...

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह चली गई है मोदी की याददाश्त …अमरावती में राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला

सामना संवाददाता / अमरावती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाया कि मेरी बहन ने मुझे बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं, जिसे मैं उठाता रहा हूं। मैंने उनसे लोकसभा में कहा था कि जाति जनगणना होनी चाहिए और आरक्षण पर ५० प्रतिशत की सीमा हटाई जानी चाहिए। अब वह अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तरह याददाश्त चले जाने की समस्या से ग्रस्त हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री अब कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं।
अमरावती की एक रैली में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी संविधान को देश का डीएनए मानती है, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के लिए यह एक कोरी किताब है। उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराई जा सकती हैं जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें यह भी नहीं लिखा है कि बड़े उद्योगपतियों का १६ लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है। राहुल ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना और उस भाषण में हम जो भी कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी। ठीक वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली गई है।

अन्य समाचार