मुख्यपृष्ठनए समाचारदादा की गाड़ी पर चूने की बौछार! ...कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफिले को...

दादा की गाड़ी पर चूने की बौछार! …कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफिले को रोकने का किया प्रयास

सामना संवाददाता / मुंबई
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के एक रुपए फसल बीमा योजना में किसानों द्वारा चूना लगाने के बयान के बाद कल यहां विकास कार्यों से संबंधित बैठक के लिए पहुंचे युवक कांग्रेस और किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पवार के काफिले को रोकने का प्रयास किया। साथ ही इन कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार के वाहन पर चूने के डिब्बे फेंके। इन सभी कार्यकर्ताओं को नव मोंढा पुलिस ने हिरासत में लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।
बता दें कि उप मुख्यमंत्री अजीत पवार कल परभणी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए जिले के दौरे पर थे। कल दोपहर करीब १२ बजे जब पवार का काफिला जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार की ओर जा रहा था, तब जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमोल जाधव, किसान सभा के पदाधिकारी शिवाजी कदम, प्रसाद गोरे समेत कुछ कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। दरअसल, कुछ दिन पहले उप मुख्यमंत्री पवार ने बयान दिया था कि किसानों ने एक रुपए फसल बीमा योजना में धांधली की है। इन कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया। जब ये सभी कार्यकर्ता पवार के काफिले की ओर बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
यह घटना जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर हुई, जिसके कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा से भागने वाले अजीत पवार को धिक्कार है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि `सरकार हमसे डरती है, पुलिस को आगे करती है’ जैसे नारे दिए। परभणी जिले के मालसोना गांव में एक युवा किसान द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार में दो आत्महत्याओं के बाद अजीत पवार के पास इन परिवारों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन वे अपने साथियों के लिए टेंडर लेने परभणी आए हैं।
ठेकेदारों के लाभ के लिए आए परभणी
हम उनकी निंदा करते हैं, ऐसा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमोल जाधव ने कहा। जाधव ने यह भी कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन अजीत पवार ने सत्तर हजार करोड़ के अपने सिंचाई घोटाले को माफ करवा लिया और वे इस सरकार के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। किसान सभा के प्रसाद गोरे ने कहा कि अजीत पवार किसान कर्जमाफी को भूल गए हैं और कहा कि वे मुट्ठी भर ठेकेदारों के लाभ के लिए परभणी आए हैं।

अन्य समाचार