सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में आने वाले कुछ महीनों में स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव होंगे। इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने राज्य चुनाव आयोग से मांग की थी कि केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाए।
इस संबंध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता सुभाष देसाई ने राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसले का हवाला दिया है। इस पत्र में देसाई ने मांग की कि आने वाले समय में मनपा, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद जैसे स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव होंगे और आज लिया गया निर्णय उन चुनावों पर लागू किया जाना चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए और सूचियों को संशोधित किया जाए।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पैन कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भी आधार से लिंक करने का अहम फैसला लिया है। सबसे पहले शिवसेना ने आयोग से मांग की थी। आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए सुभाष देसाई ने विश्वास जताया कि इससे फर्जी मतदाताओं पर रोक लगेगी और डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाकर मतदाता सूची सही हो जाएगी।