मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता की 'न्यू ईयर' पार्टी में शराब और शबाब!..'वीडियो लीक'...भाजपा नेता...

भाजपा नेता की ‘न्यू ईयर’ पार्टी में शराब और शबाब!..’वीडियो लीक’…भाजपा नेता पर दाग…घेरे में आए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया वीडियो को ‘एडिटेड’

 विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले में भाजपा से जुड़े एक नगर पंचायत अध्यक्ष की न्यू ईयर पार्टी की वीडियो कथित तौर पर ‘लीक’ हो गई है, जिसमें वे शराब-शबाब के नशे में डूबे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर मचे हंगामे के मध्य उन्होंने खुद को बेदाग बताते हुए वीडियो को ही झूठा करार दिया है।
बता दें कि सुल्तानपुर की लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्दल प्रत्याशी की हैसियत से चुनाव जीतने के बाद भाजपा ज्वाइन कर चुके वाले अवनीश सिंह ‘अंगद’ फिलहाल अपनी न्यू ईयर पार्टी के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। गुरुवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल एक संक्षिप्त वीडियो में वे दोस्तों संग पार्टी में बार बालाओं के अश्लील डांस के मध्य शराब की बोतल खोलकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके किसी करीबी ने ही जोश में होश खोकर सोशल मीडिया में लीक कर दिया, जिसकी वजह से उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। नैतिकता और संस्कृति की दुहाई देने वाले भाजपाई इस वीडियो पर सन्न हैं। पार्टी पदाधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं मीडिया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक आदि पर ये प्रकरण छाया हुआ है। विपक्षी भाजपा व इनके ‘नेता’ के कारनामे के जमकर मजे ले रहे हैं। उधर प्रकरण से सकते में आए नपं अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद ने अपनी सफाई पेश की है। कहा है कि ये किसी की बदमाशी है। वीडियो एडिट करके मेरी छवि को धूमिल करने की नीयत से जारी किया गया है।

अन्य समाचार