सामना संवाददाता / झुंझुनू
झुंझुनू में ट्रक पर फर्जी नंबर लगाकर तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ट्रक पर फर्जी प्लेट नंबर लगाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी। गाड़ी के असली नंबर गुजरात के थे, लेकिन प्लेट पर नंबर झुंझुनू की गाड़ी के काम में लिए जा रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब गाड़ी के असली मालिक के अकाउंट से टोल के पैसे कटे। पुलिस ने ट्रक के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।
कोतवाली थाना पुलिस के कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि झुंझुनू शहर के मोहम्मद अनीश पुत्र मोहम्मद सदीक ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया था कि उसके पास एक ट्रक है, जिससे वह झुंझुनू से दिल्ली सब्जी सप्लाई करता है। उसके गाड़ी नंबर से एक फर्जी नंबर बनाकर काम में लिया जा रहा है। कई बार उसके अकाउंट से टोल के पैसे भी कटते हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जहां से टोल कटा वहां से पूछताछ करते हुए गाड़ी का पीछा किया। उसके बाद गाड़ी को किशनगढ़ में पकड़ लिया गया। जांच में पता चला की गाड़ी गुजरात नंबर की है। झुंझुनू के फर्जी प्लेट नंबर लगाकर शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नारनोल में गाड़ी देकर मध्य प्रदेश में छोडने के लिए कहा जाता था। ये पूरी डील आरोपी से वॉटसऐप पर होती थी। थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चालक से पूछताछ जारी है। साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।