मुख्यपृष्ठसमाचारकालीन भैया के चक्कर में हवालात!

कालीन भैया के चक्कर में हवालात!

सामना संवाददाता / वाराणसी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू गेट पर जिन युवकों ने वेबसरीज मिर्जापुर के थीम सॉन्ग की धुन पर उसी स्टाइल में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने का वीडियो बनाकर वायरल किया था, उन्हें लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इन लोगों में लंका थाना क्षेत्र के सीर करहिया के वेद प्रकाश यादव जो वीडियो में मिर्जापुर वेबसरीज के कालीन भैया के रोल में थे और दूसरा वहीं का रहनेवाला अमन यादव ़जर्फ कट्टा है। यह वीडियो में कालीन भैया के बॉडीगार्ड की भूमिका में दिख रहा था। दोनों लोगों को कालीन भैया बनने के चक्कर में हवालात के चक्कर लगाने पड़ गए। पुलिस ने बताया कि एक वाहन में अपने दोनो पैरों को डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय प्रतिमा के चारों तरफ घूम-घूमकर एक वीडियो बनाया गया। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया गया।

अन्य समाचार