लो जी…अब लगता है कि ऊर्वशी रौतेला को नए प्यार की तलाश है, तभी तो वे डेटिंग ऐप पर हैं। हालांकि, ऊर्वशी ने ये पहले ही क्लीयर कर दिया है कि वे इस ऐप पर वे किसी को डेट करने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ और सिर्फ दोस्तों से कनेक्ट करने के लिए हैं। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया है कि डेटिंग ऐप पर बहुत सारे अन्य सेलेब्स भी हैं। उन्होंने इनमें से कुछ सेलेब्स के नाम भी रिवील किए हैं। उर्वशी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं राया (डेटिंग ऐप) पर हूं, लेकिन सिर्फ अपने दोस्तों के लिए, किसी और चीज के लिए नहीं। ऋतिक भी हैं राया पर। मैंने तो आदित्य रॉय कपूर को भी देखा है ऐप पर, राया पर तो और भी कई सारे सेलेब्स हैं।’ वैसे बाकी के सेलेब्रिटी का तो पता नहीं, लेकिन आप अगर डेटिंग ऐप पर डेट के लिए नहीं तो फिर किसलिए हैं? कहीं आपको नए प्यार की तलाश तो नहीं न…! क्योंकि इस ऐप पर आप क्यों हैं, ये रीजन लोगों को कुछ हजम नहीं हो रहा है…!