मुख्यपृष्ठनए समाचारलूट करो या उगाही, बस पैसा चाहिए! ...योगी के थानेदार का पुलिसकर्मियों...

लूट करो या उगाही, बस पैसा चाहिए! …योगी के थानेदार का पुलिसकर्मियों को फरमान

सामना संवाददाता / कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से पुलिस विभाग की छवि को शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां खुद थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने ही थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला न सिर्फ विभागीय अनुशासन पर सवाल उठाता है, बल्कि पुलिस महकमे के अंदर चल रही अंदरूनी खींचतान और भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें जनता की सेवा करने के बजाय उगाही और अवैध वसूली के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता पर थाने के ही दरोगा और पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। १८ मार्च को थाने में तैनात कई पुलिसकर्मियों ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से लिखित शिकायत की। शिकायत करनेवालों में दारोगा उदयपाल पांडेय, अक्षय गौड़, वरुण कुमार, धीरेंद्र यादव, प्रवीन राव, हेड कांस्टेबल अल्का, महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी और सीसीटीएनएस के कर्मचारी शामिल हैं।
लगाई ट्रांसफर की गुहार
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि थानाध्यक्ष कहते हैं, लूट करो या उगाही, मुझे सिर्फ पैसा चाहिए। पैसे नहीं देने पर वह गाली-गलौज करते हैं और कार्रवाई की धमकी देते हैं। थाना प्रभारी से जनता भी परेशान है और पुलिसकर्मी भी तंग आ चुके हैं। पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि थाना प्रभारी को हटाया जाए या हमारा किसी अन्य थाने में ट्रांसफर किया जाए।
पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी को सौंपी है, जबकि प्रारंभिक जांच एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव कर रहे हैं। जांच शुरू हुए १६ दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहाR सौंपी गई है।

अन्य समाचार