उमेश गुप्ता / वाराणसी
जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक महिला से लाखों की लूट का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। बदमाश महिला का पर्स, जिसमें गहने और नकदी भरी थी, छीनकर फरार हो गया। घटना के दौरान छीनाझपटी में महिला को मामूली चोटें भी आईं। वारदात की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सुषमा शुक्ला, जो आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, अयोध्या में नवोदय विद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार रात जम्मूतवी एक्सप्रेस से वाराणसी लौट रही थीं। वाराणसी पहुंचने पर फुलवरिया क्षेत्र के वरुणा पुल के पास यह घटना हुई।
बता दें कि सुषमा शुक्ला एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। प्लेटफॉर्म का पता करने के लिए उन्होंने ट्रेन का दरवाजा खोला। इसी दौरान एक बदमाश अंदर घुस आया। जब सुषमा अपनी सीट की ओर लौट रही थीं, तब आरोपी ने उनका पर्स छीनने का प्रयास किया। सुषमा ने इसका विरोध किया, लेकिन छीनाझपटी में उन्हें हल्की चोट आई। बदमाश पर्स लेकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
सुषमा ने बताया कि पर्स में सोने और हीरे के आभूषण, कड़े, अंगूठियां और नकदी थी। इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। घटना की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने इलाके में सघन जांच शुरू कर दी। वरुणा पुल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। रेलवे सुरक्षा बल ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपित की तलाश तेज कर दी है।