मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में किसानों के ‘सम्मान’ से लूट ...प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की...

यूपी में किसानों के ‘सम्मान’ से लूट …प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नहीं मिल रही है पूरी रकम

कृषि विभाग की मिलीभगत से अनपढ़ किसान हो रहे हैं शिकार
सामना संवाददाता / लखनऊ
फर्रुखाबाद जिले में केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जनसेवा केंद्रों पर धोखाधड़ी हो रही है। बातों में फंसाकर आधी रकम देकर किसानों को सम्मान निधि का भुगतान किया जा रहा है। केंद्र संचालक से बातचीत के वायरल ऑडियो में कृषि विभाग के जिम्मेदारों को पैसे देने का मामला सामने आया है। जिले में केंद्र संचालक व कृषि विभाग की मिलीभगत से अनपढ़ किसान ठगे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गंगा किनारे कटरी क्षेत्र के १०-१२ गांवों के सैकड़ों किसान शिकार बन रहे हैं।
इससे साफ है कि किसानों से ठगी में केंद्र संचालक और कृषि विभाग की मिलीभगत से गंगा की कटरी क्षेत्र के १२ गांवों के सैकड़ों किसान शिकार हो रहे हैं। मऊदरवाजा थाने के गांव बड़ी गुलरिया के एक किसान और शहर के मोहल्ला सलावत खां के जनसेवा केंद्र संचालक से बातचीत का ऑडियो बुधवार रात वायरल हुआ। इसमें युवक गरीब, अनपढ़ किसानों को किसान सम्मान निधि के भुगतान में ठगी की बात कह रहा, तो केंद्र संचालक कई किसानों के नाम लेकर २४ हजार में १२ हजार, १० में पांच हजार, छह में तीन हजार रुपए लेने की बात कह रहा है। ११ मिनट ५२ सेकंड के ऑडियो में केंद्र संचालक युवक कुछ भी न कर पाने की धमकी भी दे रहा है।

अन्य समाचार